टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद से उनका दबदबा कायम है, पहले उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 जीता।

टीम इंडिया ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या इस मैच में हीरो बनकर उभरे, दोनों ने मैच के बाद एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया था।

इसी इंटरव्यू में हार्दिक ने कहा की, जब मैं टीम में नया-नया था, तब माही भाई ने सिखाया था कि आपका स्कोर क्या है ये भूल जाओ, टीम को कितने रनों की ज़रूरत है सिर्फ इतना ही याद रखो. 

हार्दिक पांड्या कहा कि आज मैं जो हूं या जिस तरह खेल रहा हूं ये उस धोनी के  मैसेज की वजह से ही है।

हार्दिक पंड्या ने इस शानदार सफर को लेकर एक इंटरव्यू में  महेंद्र सिंह धोनी से मिली एक सीख के बारे बताया।

7  महीने पहले किसने सोचा होगा की आगामी आयरलैंड T20 दौरे में भारतीय टीम के कप्तान के लिए हार्दिक पांड्या का नाम जारी किया जायेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से क्रिकेट से दूर रहे हार्दिक पांड्या ने लंबे समय तक खुद को तैयार किया, आईपीएल 2022 में वापसी की और गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर चैंपियन बने।

लंबे समय के बाद टीम इंडिया में हार्दिक की वापसी हुई और उनके आते ही हार्दिक पांड्या एक सितारे के तरह उभरे।