Naagin 6 टीआरपी चार्ट पर टॉप स्पॉट पर अपना डंका बजा रहा है। शो के मेकर्स इस शो के लीड रोल में Bigg Boss 15 फेम Tejasswi Prakash कास्ट करने की वजह से है।

Naagin 6 का छोटे-छोटे updates भी फैंस को खुश कर देते है। ऐसे में इस शो से रिलेटेड एक बड़ी खबर निकल कर आयी है।

खबरों के अनुसार, नागिन 6 की अभिनेत्री Tejasswi Prakash ने Dream Girl 2 में अपने रोल के लिए पहले ही ऑडिशन दे दिया है।

Ayushman Khurana के साथ आपको Tejasswi Prakash Dream Girl 2 में देखने को मिले इसकी संभावना ज्यादा है। 

Naagin 6 में बिग्ग बॉस 15 की विजेता Tejasswi Prakash लीड एक्ट्रेस के तौर पर इस शो को चार चाँद लगा रही है।

टीवी शो के सफलता का एक दूसरा कारण बनने जा रहा है। यह अपडेट न सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ाएगी बल्कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक भी मिलेंगे इस शो को।

अगर रिपोर्ट्स की माने तो Kumkum Bhagya के एक्टर Vishal Solanki भी इस शो में कास्ट होने के लिए तैयार है।

Ekta Kapoor ने भी Vishal Solanki को शो का हिस्सा बनने में हामी भरी है। Vishal Solanki ने खुद KoiMoi से साथ एक इंटरव्यू में बताया था की वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड है इस पॉपुलर शो में जुड़ने के लिए।