Discovery Channel का  मशहूर Adventure Show 'Man vs Wild' के OTT वर्जन को Netflix पर स्ट्रीम किया गया है।

Source: IMDb

जहा इस बार, इस reality शो में बॉलीवुड एक्टर Ranveer Singh और Bear Grylls शो में साथ नजर आ रहे हैं।

Source: TOM

इस Show में, आपको Ranveer Bear Grylls के साथ Serbia के जंगलों में कई चुनौतियों का सामना करते नज़र आएंगे।

Source: IMDb

कई लोग Ranveer Singh का मजाक भी उड़ा रहे हैं. Social Media पर लोगों ने कहा कि यह शो असली नहीं लग रहा है.

Source: NDTV

यहां तक कि कुछ लोगो का कहना हैं कि, Ranveer शो में ओवर एक्टिंग कर रहे हैं, जो इस शो के हिसाब से सही नहीं लगता.

इस adventures शो के बाद Ranveer का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह Bear Grylls को किस करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के बाद से, social media पर Ranveer के उपर मनो जैसे memes की बारिश हो गई हो. जहा देखो वहा, बस Ranveer का किसिंग वीडियो ही देखने को मिलेगा.