Source: Twitter

मार्वल स्टूडियोज की नई पेशकश 'Thor: Love and Thunder' जो  Marvel Cinematic Universe की 29वी मूवी है।

Brush Stroke

Source: Twitter 

आज 7 July को MCU ने अपनी एक और मूवी को रिलीज़ किया है। May महीने Marvel ने अपनी मूवी Doctor Strange in the Multiverse of Madness को रिलीज़ किया था। 

White Scribbled Underline

Source: Reddit

एक बार फिर से 'Thor' का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं इस बार 'Thor' की लव स्टोरी भी इस मूवी में है।

Heart
White Lightning

Source: Pinterest

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म MCU fans को पसंद आ रही है।

Twitter

Source: Twitter

मूवी में लोगों ने विलेन के रोल में दिखाई देने वाले Christian Bale के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया है।

Floral Separator

Source: Reddit

दुनिया भर में भी Marvel Universe के दीवानों की कमी नहीं है। India  में भी MCU फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

Source: Reddit

इसलिए फिल्म के मेकर्स द्वारा "Thor: Love and Thunder" को दर्शकों तक उनकी भाषा में पहुंचाने की पूरी कोशिश की गई है।

Source: Reddit

इस फिल्म को इंडिया में हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।

Source: Twitter

कई लोग यह भी सोच रहे हैं कि ओटीटी पर फिल्म की स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी। बता दें कि "Thor: Love And Thunder" Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी।

Source: Twitter

फिल्म का आनंद लेने के लिए आपको Disney+ Hotstar ऐप की Premium subscription की आवश्यकता होगी।